AMIT LEKH

Post: अनवार खां उर्फ धनु की निर्मम हत्या जघन्य अपराध हैं : क्यामुद्दीन अंसारी

अनवार खां उर्फ धनु की निर्मम हत्या जघन्य अपराध हैं : क्यामुद्दीन अंसारी

चकियां मे 23 वर्ष के एक युवक अनवार खां उर्फ धनु की हत्या की सूचना मिलते ही भाकपा माले की एक टीम ने चकियां गांव का दौरा किया

चकियां मे अनवार खां उर्फ धनु के जघन्य अपराध की तीखे शब्दों मे निन्दा – भाकपा माले

अरुण कुमार ओझा

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर, (अनुमंडल ब्यूरो)। चकियां मे 23 वर्ष के एक युवक अनवार खां उर्फ धनु की हत्या की सूचना मिलते ही भाकपा माले की एक टीम ने चकियां गांव का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की और इस घटना की जानकारी ली। भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व आरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी ने अनवार खां हत्याकांड कड़े शब्दों मे निन्दा की,तथा इस हत्याकांड मे शामिल सभी अभीयुक्तों को यथाशीघ्र गिरफ्तार कर जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की भाकपा माले नेता ने कहा कि पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपया मुआवजा शीघ्र दी जाय। भाकपा माले नेताओं का कहना है कि मामुली बकरी बांधने के विवाद के बाद हत्या को सभ्यसमाज कभी भी स्वीकार नहीं करेगा। इस तरह के जघन्य अपराध की घोर निन्दा करता है तथा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और जल्द से जल्द सजा की मांग करता है। भाकपा माले की इस टीम मे सामिल थे भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी, आरा सादर प्रखंड सचिव व राज्य कमिटी सदस्य विजय ओझा,आरा नगर सचिव दिलराज प्रीतम,जिला कमिटी सदस्य निरंजन कुमार केशरी,प्रखंड कमिटी सदस्य विनोद चौधरी, गणेश राम, युवा नेता पवन कुमार, इस्लाम खां,बब्लू खां,जनाब जुमन साहब श्रवण पासवान व अन्य थे।

Recent Post