केवाईपी सेन्टर की गुणवत्ता में लाएं सुधार : जिलाधिकारी
बेहतर प्रदर्शन करने वाले केवाईपी सेन्टर को प्रशस्ति पत्र देकर करें सम्मानित
जिलाधिकारी ने डीआरसीसी का किया औचक निरीक्षण
बीएससीसी, एसएचए तथा केवाईपी का क्रियान्वयन तत्परतापूर्वक कराने का निर्देश
सह संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम अत्यंत ही महत्वाकांक्षी है।
इसका क्रियान्वयन सही तरीके से तत्परतापूर्वक किया जाय। इसके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी, सख्त कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) के औचक जाँच के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व में दिये गये निर्देश के आलोक में डीआरसीसी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति अच्छी है, इसे और बेहतर करने की आवश्यकता है।
जिले के योग्य छात्र-छात्राओं को संचालित योजनाओं का ससमय लाभ मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। इस हेतु योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि केवाईपी सेन्टर की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार अत्यंत ही आवश्यक है। केवाईपी सेन्टर का संचालन विभागीय दिशा-निर्देर्शों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए सुनिश्चित किया जाय। केवाईपी सेन्टर के माध्यम से बच्चों को अच्छे तरीके से प्रशिक्षित कराया जाय ताकि उनका कौशल विकास बेहतर तरीके से हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि में तेजी लायी जाय। लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कॉलेजों के प्राचार्य के साथ बैठक की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि केवाईपी के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले सेन्टरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की कार्रवाई करें।
उन्होंने निर्देश दिया कि केवाईपी अंतर्गत इस वितीय वर्ष के लाभुकों को बीएससीसी योजना से भी लाभान्वित किया जाय। इस हेतु डीआरसीसी अवस्थित सिंगल विडों ऑपरेटरो के माध्यम से सभी केवाईपी लाभुकों को फोन कराकर जागरूक एवं प्रेरित किया जाय। इसके साथ ही मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने के उदेश्य से सभी विकास मित्रों, एलएस आदि के साथ बैठक किया जाय और उन्हें योग्य छात्र-छात्राओं को मोटिवेट करने को कहा जाय ताकि लक्ष्य के अनुरूप छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा डीआरसीसी अवस्थित आधार सेन्टर, कॉमन सर्विस सेन्टर, कैंटिन का निरीक्षण किया गया तथा साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। आधार सेन्टर बंद पाये जाने पर जिला कॉर्डिनेटर को शोकॉज करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, प्रबंधक, डीआरसीसी, प्रेम प्रकाश दिवाकर, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, अनंत कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी, अंकित राज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।