Tag: इस बैठक की अध्यक्षता एसएसबी 21वीं वाहिनी के कमांडेंट श्रीप्रकाश ने किया।

  • इंडो नेपाल सीमा गंडक बराज एसएसबी कैम्प परिसर में दोनो देशों के कमांडेंट स्तरीय बैठक संपन्न

    इंडो नेपाल सीमा गंडक बराज एसएसबी कैम्प परिसर में दोनो देशों के कमांडेंट स्तरीय बैठक संपन्न

    एसएसबी और नेपाल एपीएफ के बीच मैत्री बॉलीबॉल मैच का आयोजन

    न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो

    नसीम खान ‘क्या’

    – अमिट लेख

    बगहा, (जिला ब्यूरो)। बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर स्थित एसएसबी गंडक बराज बी समवाय में एसएसबी 21वीं वाहिनी और नेपाल एपीएफ के बीच कमांडेंट स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता एसएसबी 65 वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट अच्युत सिंह ने किया। बैठक में चर्चा के दौरान कहा गया कि भारत नेपाल में मैत्री संबंध और भी प्रगाढ़ बनाए जाएंगे,साथ में दोनों देशों के अधिकारी मिलकर तस्करी, मानव तस्करी, शराब तस्करी, मानव व्यापार, सुरक्षा, नक्सल विरोधी, नारकोटिक्स, वन उत्पाद, वन जीव उत्पाद, बाढ़ आपदा और अन्य निषिद्ध वस्तुओं की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए व इसे रोकने के लिए दोनों देशों के तरफ से प्रयास होनी चाहिए। सीमा पर अपराधियों को रोकने के लिए सूचना साझा कर आदान प्रदान परस्पर करते रहे,अगर कोई भी संदेह के घेरे में आ रहा है, तो उसे तुरंत पकड़ कर पूछताछ किया जाए। ताकि अपराधियों पर नकेल कसा जा सके। आगे कहा गया है कि वैसे लोगों पर भी नजर रखना है,जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं। बैठक में नकेल कसने के लिए कई रणनीति बनाई गई है। इस बैठक में दोनों देशों के अधिकारी आपसी सहयोग साथ आपसी तालमेल बनाए रखेंगे। भारत-नेपाल के बीच सदियों से पुरानी संस्कृति साझेदारी है। हमें इसे वर्तमान में और अधिक मजबूत एवं प्रगाढ़ बनाने की आवश्यकता है।

    बैठक के दौरान मैत्रीपूर्ण बॉलीबॉल मैच का आयोजन :

    21वीं वाहिनी एसएसबी बगहा के अधीन बी’ समवाय गंडक बैराज के प्रांगण में मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन सशस्त्र सीमा बल और सशस्त्र प्रहरी बल एपीएफ के बीच खेला गया। बतादें की इस मैत्रीपूर्ण खेल प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य दोनों देशो के बीच प्रगाढ़ संबंध तथा आपसी मित्रवत सम्बन्ध प्रगाढ़ करना है। इस मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच को प्रारंभ करने से पूर्ण दोनों देश के राष्ट्रगान कराया गया। एपीएफ नेपाल टीम का मुख्य आरक्षी परशुराम बी. के. एवं एसएसबी टीम का स. उ. नि.(सा.) लोभ राम के द्वारा नेतृत्व किया गया। इस जोरदार मुकाबले में एसएसबी की टीम विजेता रही एवं नेपाल एपीएफ की टीम उप विजेता रही। विजेता व उप-विजेता टीमों को कार्यवाहक कमांडेंट अच्युत सिंह द्वितीय कमान अधिकारी अश्वनि कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एसएसबी की ओर से कार्यवाहक कमांडेंट अच्युत सिंह, द्वितीय कमांडेंट अश्वनी कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट, 21वीं वाहिनी, गोविंद कुमार ठाकुर, कार्यवाहक कमांडेंट, 44वीं वाहिनी, निरंजन लाल, उप कमांडेंट 21वीं वाहिनी, वंश दीप माजी,सहायक कमांडेंट विवेक सिंह डांगी, सहायक कमांडेंट तथा अन्य सीमा चौकी प्रभारी मौजूद रहे। एपीएफ नेपाल की ओर से धीरेन्द्र राज,एसपी 26वीं वाहिनी,  शशि पाण्डेय, एस पी 17वीं वाहिनी एपीएफ नेपाल, सूरज छेत्री डी एस पी 31वीं समवाय नेपाल एवं अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

  • एसएसबी 21 वी वाहिनी और  नेपाल एपीएफ का कमांडेंट स्तरीय बैठक संपन्न

    एसएसबी 21 वी वाहिनी और नेपाल एपीएफ का कमांडेंट स्तरीय बैठक संपन्न

    एसएसबी 21वीं वाहिनी और नेपाल के एपीएफ के बीच कमांडेंट स्तरीय बैठक सीमा चौकी रमपुरवा कैंप परिसर में संपन्न हुई

    नंदलाल पटेल

    –  अमिट लेख

    वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। एसएसबी 21वीं वाहिनी और नेपाल के एपीएफ के बीच कमांडेंट स्तरीय बैठक सीमा चौकी रमपुरवा कैंप परिसर में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता एसएसबी 21वीं वाहिनी के कमांडेंट श्रीप्रकाश ने किया। बैठक में कहा गया है कि भारत नेपाल में मैत्री संबंध और प्रगाढ़ बनेंगे, साथ में दोनों देशों के अधिकारी मिलकर तस्करी, मानव तस्करी, शराब तस्करी, मानव व्यापार, सुरक्षा, नक्सल विरोधी, नारकोटिक्स वन उत्पाद, वन्य जीव उत्पाद, बाढ़ आपदा और अन्य निषिद्ध वस्तुओं की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए और इस के गतिविधियों पर लगाम लगाने के दोनो तरफ से प्रयास होनी चाहिए। सीमा पर अपराधियों को रोकने के लिए सूचना साझा कर आदान प्रदान करें। अगर कोई भी संदेह के घेरे में आ रहा है तो उसे तुरंत पकड़ कर पूछताछ किया जाए,ताकि वैसे अपराधियों पर नकेल कसा जा सके। इस बैठक के दौरान नेपाल व भारत के बीच मैत्रीपूर्ण खेल का आयोजन को लेकर चर्चा किया गया और बैठक में आगे कहा गया है कि वैसे लोगों पर भी नजर रखना है जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं। बैठक में नकेल कसने के लिए कई रणनीति बनाई गई है। इस बैठक में दोनों देशों के अधिकारी आपसी सहयोग साथ आपसी तालमेल बनाए रखेंगे। भारत-नेपाल के बीच सदियों से पुरानी संस्कृति साझेदारी है। हमें इसे वर्तमान में और अधिक मजबूत एवं प्रगाढ़ बनाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर एसएसबी की ओर से कमांडेंट श्री प्रकाश,44 वीं बटालियन कार्यवाहक कमांडेंट गोविंद कुमार ठाकुर, 65 वी के आर. बी. सिंह, उप कमांडेट उमा शंकर नाशना, उप कमांडेट, सहायक कमांडेंट वंश दीप माजी ई समवाय रामपुरवा 21वीं वाहिनी तथा अन्य सीमा चौकी प्रभारी समेत एपीएफ नेपाल के 26 वीं वाहिनी के एसपी धीरज राज,17 वीं वाहिनी एपीएफ के एसपी शशि पाण्डेय, एस पी 17वीं वाहिनी एपीएफ नेपाल, 31 वीं समवाय के डीएसपी सूरज क्षेत्री व अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।