AMIT LEKH

Post: एसएसबी 21 वी वाहिनी और नेपाल एपीएफ का कमांडेंट स्तरीय बैठक संपन्न

एसएसबी 21 वी वाहिनी और नेपाल एपीएफ का कमांडेंट स्तरीय बैठक संपन्न

एसएसबी 21वीं वाहिनी और नेपाल के एपीएफ के बीच कमांडेंट स्तरीय बैठक सीमा चौकी रमपुरवा कैंप परिसर में संपन्न हुई

नंदलाल पटेल

–  अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। एसएसबी 21वीं वाहिनी और नेपाल के एपीएफ के बीच कमांडेंट स्तरीय बैठक सीमा चौकी रमपुरवा कैंप परिसर में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता एसएसबी 21वीं वाहिनी के कमांडेंट श्रीप्रकाश ने किया। बैठक में कहा गया है कि भारत नेपाल में मैत्री संबंध और प्रगाढ़ बनेंगे, साथ में दोनों देशों के अधिकारी मिलकर तस्करी, मानव तस्करी, शराब तस्करी, मानव व्यापार, सुरक्षा, नक्सल विरोधी, नारकोटिक्स वन उत्पाद, वन्य जीव उत्पाद, बाढ़ आपदा और अन्य निषिद्ध वस्तुओं की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए और इस के गतिविधियों पर लगाम लगाने के दोनो तरफ से प्रयास होनी चाहिए। सीमा पर अपराधियों को रोकने के लिए सूचना साझा कर आदान प्रदान करें। अगर कोई भी संदेह के घेरे में आ रहा है तो उसे तुरंत पकड़ कर पूछताछ किया जाए,ताकि वैसे अपराधियों पर नकेल कसा जा सके। इस बैठक के दौरान नेपाल व भारत के बीच मैत्रीपूर्ण खेल का आयोजन को लेकर चर्चा किया गया और बैठक में आगे कहा गया है कि वैसे लोगों पर भी नजर रखना है जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं। बैठक में नकेल कसने के लिए कई रणनीति बनाई गई है। इस बैठक में दोनों देशों के अधिकारी आपसी सहयोग साथ आपसी तालमेल बनाए रखेंगे। भारत-नेपाल के बीच सदियों से पुरानी संस्कृति साझेदारी है। हमें इसे वर्तमान में और अधिक मजबूत एवं प्रगाढ़ बनाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर एसएसबी की ओर से कमांडेंट श्री प्रकाश,44 वीं बटालियन कार्यवाहक कमांडेंट गोविंद कुमार ठाकुर, 65 वी के आर. बी. सिंह, उप कमांडेट उमा शंकर नाशना, उप कमांडेट, सहायक कमांडेंट वंश दीप माजी ई समवाय रामपुरवा 21वीं वाहिनी तथा अन्य सीमा चौकी प्रभारी समेत एपीएफ नेपाल के 26 वीं वाहिनी के एसपी धीरज राज,17 वीं वाहिनी एपीएफ के एसपी शशि पाण्डेय, एस पी 17वीं वाहिनी एपीएफ नेपाल, 31 वीं समवाय के डीएसपी सूरज क्षेत्री व अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post