



भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जा रहे तंबाकू पदार्थ एवं अन्य समग्रियों के साथ दो मोटर साइकल भी जप्त किया
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी ने भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जा रहे तंबाकू पदार्थ एवं अन्य समग्रियों के साथ दो मोटर साइकल भी जप्त किया। उक्त आशय कीजानकारी देते हुए 45 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 198/06 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित सामानो की तस्करी होने वाली हैं। जिसे रोकने के लिए निरीक्षक प्रकाश गौतम के नेतृत्व में एक विशेष नाका दल का गठन किया गया। जिसमे मुख्य आरक्षी तथा 5 अन्य का नाका दल चिन्हित स्थान पर पहुँच कर सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगा । कुछ समय उपरांत नाका दल नके द्वारा देखा गया कि दो व्यक्ति मोटरसाइकल पर बोरी में कुछ समान लिए भारत से नेपाल की तरफ जाने की कोशिश कर रहे है। नाका दल को देख दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल छोड़ के नेपाल प्रभाग की तरफ फरार हो गए। तलाशी के क्रम में नाका दल को बोरी में से रजनी गंधा (खैनी)- 5805 पैकेट तथा विभिन्न प्रकार के तंबाकू सम्बन्धी खाद्य सामग्रियाँ प्राप्त हुईं जिन्हे जब्त कर लिया गया। उचित कागज़ी कार्यवाही करने के उपरांत जप्त सामान एवं दोनों मोटरसाइकिल संख्या BR 50C-6405, BR-50C-2479 को सीमा शुल्क विभाग भीमनगर, सुपौल , बिहार को सुपुर्द कर दिया गया।