– अमिट लेख
मोतिहारी, (रामबालक राम)। यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा का भ्रम फ़ैलाने मामले में गिरफ्तार किया गया है। ईओयू (EOU) पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले में मनीष कश्यप के समर्थकों ने गुरुवार (23 मार्च) को बिहार बंद के नाम पर कई जगहों पर हंगामा किया था। इस मामले में मोतिहारी में एक केस दर्ज किया गया है। एक समर्थक को भी गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को जाम के चलते जिले के केसरिया स्थित पीतांबर चौक, ढाका-चिरैया रोड, कोटवा के कदम चौक पर सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। समर्थकों ने टायर जलाकर भी प्रदर्शन किया था। कुछ देर तक मुफस्सिल थाना के बसंतपुर चौक के पास भी सड़क को जाम किया गया था, मगर पुलिस को देख प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मनीष कश्यप निर्दोष है। उनको राजनैतिक रूप से निशाना बनाया जा रहा है। बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की, इस पूरे मामले में प्रभारी सदर एसडीपीओ ने कहा कि मामले की जांच कर सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। कोटवा के कदम चौक के समीप एनएच-27 को जाम करने के मामले में तीन दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। शुक्रवार (24 मार्च) को संग्रामपुर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त संग्रामपुर गांव के सकलदेव सिंह का पुत्र विनय सिंह है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।