AMIT LEKH

Post: प्रतिबंधित औषधि के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

प्रतिबंधित औषधि के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी ने विशेष गस्त ड्यूटी के दौरान भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर “प्रतिबंधित औषधि के साथ 01 तस्कर को गिरफ्तार किया

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी ने विशेष गस्त ड्यूटी के दौरान भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर “प्रतिबंधित औषधि के साथ 01 तस्कर को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 198/05 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित औषधियों की तस्करी होने वाली है। निरीक्षक प्रकाश गौतम के नेतृत्व में एवं अन्य 03 का दल चिन्हित स्थान के पास सतर्कता के साथ गस्त करने लगे। कुछ समय उपरांत गश्त दल ने देखा कि एक व्यक्ति भारत से नेपाल की तरफ जाने की कोशिश कर रहा है। पूर्व प्राप्त सूचना के आधार पर गस्त पर उपस्थित कार्मिको के द्वारा उनको रोककर पूछताछ की गयी एवं तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में गश्त दल को प्रतिबंधित औषधि ट्रामोल 50की 380 कैप्सूल प्राप्त हुई। जिन्हें गश्त दल द्वारा जप्त कर लिया किया गया और उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। व्यक्ति नेपाल के सुनसरी जिला के झुमका निवासी अनुराग चौधरी के रूप में की गयी है। उचित कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त की गई प्रतिबंधित औषधि एवं हिरासत में लिए गए व्यक्ति को ओपी बसमतिया, जिला अररिया, बिहार को सुपुर्द कर दिया गया।

Recent Post