विश्व बाघ दिवस के अवसर पर वन विभाग, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ, डब्ल्यू टी आई ने कई कार्यक्रम का आयोजन किया
वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर स्थित ऑडियो वीडियो हॉल में की विश्व बाघ दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह पहुंचे।
डब्ल्यू डब्ल्यू एफ, डब्लूटीओ के सौजन्य से शुक्रवार को क्यूज़ और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे सेंट जेवियर स्कूल और राजकीय बाल विद्या केंद्र के सैकड़ों छात्र-छात्रा बढ़ चढ़कर शामिल हुए। चित्रकला के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने मनमोहक चित्र बनाएं व चित्रकला प्रतियोगिता में पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के उत्तर दिए। 29 जुलाई को कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के विजयताओ के बीच पुरुस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह गौरव की बात है कि हम सब वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट परिक्षेत्र में रहते हैं। जहाँ लगातार वनकर्मियों और इससे जुड़े एजेंसियों की कार्य कुशलता की वजह से बाघों की संख्या में इजाफा हो रही है। ज्ञात हो कि हर वर्ष 29 जुलाई को पूरे विश्व में वैश्विक बाघ दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग,डब्ल्यू डब्ल्यू एफ एवं डब्ल्यू टी आई के अधिकारियों के द्वारा कराया गया। सूत्रों की माने तो इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं को वन्यजीवों के महत्व व उनके संरक्षण करने को लेकर विशेष जानकारी दिया गया। पर्यावरण के लिए टाइगर हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण हैं इसकी जानकारी अधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को दी। इस अवसर पर डीएफओ डॉक्टर नीरज नारायण और साथ में वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह, डब्ल्यू टी आई के ऑफिसर सुब्रत बेहरा, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के प्रोजेक्ट ऑफिसर बांकेलाल प्रजापति, डब्ल्यू टी आई की फील्ड ऑफिसर पावेल घोष, फिल्ड बायोलिस्ट सौरभ वर्मा,उप प्रमुख शत्रुघ्न उम्र उर्फ गुड्डू सिंह,सन्तपुर सोहरिया मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो,वनपाल सोनू कुमार, वनपाल नवीन कुमार, वनरक्षक गजेंद्र सिंह, वंनरक्षी शशि रंजन कुमार, वनरक्षी आजाद कुमार आदि के अलावा भारी संख्या में स्कूल के छात्र छात्राओं उपस्थित थे।