जिस भी मार्ग से यह तजिया जुलूस गुजरती बड़ी संख्या में लोग इसको देखने घरो से निकल आ रहे थे
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। मुहर्रम के मौके पर वीरपुर में शनिवार को तजिया जुलूस निकाली गई। जो वीरपुर के हवाई अड्डा के बगल के मैदान से निकली और मुख्य बाजार होकर वीरपुर गोल होते हुए कुमार चौक होते हुए। बॉर्डर रोड, अस्पताल चौक होते हुए पुनः गोल चौक पहुची जुलुस के साथ 04 तजिया जो बिभिन जगहों से आकर जुलूस में मिले थे साथ चल रहे थे। जिस भी मार्ग से यह तजिया जुलूस गुजरती बड़ी संख्या में लोग इसको देखने घरो से निकल आ रहे थे। पुलिस प्रशासन के द्वारा शान्तिपूर्ण जुलूस के लिए पूरी तरह से सतर्क दिख रही थी।वीरपुर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह खुद मोर्चा संभाले हुए थे। जुलूस के साथ साथ मेडिकल टीम एम्बुलेंस के साथ साथ चल रही थी। जिसकी अगुवाई बसन्तपुर पीएचसी प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी कर रहे थे। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सत्येंद्र यादव ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्र भी काफी सक्रिय दिखे। बता दे कि मुहर्रम पर्व को लेकर जगह जगह पुलिस प्रशाशन की टीम तैनात की गई थी।जुलस में कोई उत्पात न हो इस पर पूरी नजर रखी जा रही थी। हालांकि वीरपुर में मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की परंपरा रही है।