विभिन्न गांवों में आपसी व भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में चार महिलाओं समेत 10 लोग घायल हो गए
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा/सारण। एकमा पुलिस अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आपसी व भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में चार महिलाओं समेत 10 लोग घायल हो गए। घायलों में सेन्दुवार गांव के सोनू महतो, कृष्णावती देवी, रसूलपुर गांव के फिरोज मियां, बलिया कोठी गांव के विजय भारती, चंदन भारती, राजा भारती, बंगरा गांव के नीतीश कुमार, अनिता देवी, छोटकी महम्मद पुर गांव के आरती देवी समेत दस लोग शामिल हैं। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार एकमा सीएचसी में किया गया।
बताया जाता है कि इस संबंध में घायलों के द्वारा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।