जगजीवन नगर के समीप इमली चौक से भोला एमपी चौक के बीच की पीसीसी सड़क एवं नाले का महापौर ने किया उद्घाटन
नगर निगम की 140 से ज्यादा विकास योजनाओं की शुरुआत को बताया क्षेत्र की अनेक समस्याओं का निदान
सह संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह) । नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने शनिवार को नगर के जगजीवननगर के समीप इमली चौक से भोला एमपी चौक के बीच पीसीसी सड़क एवं नाले का स्थानीय पार्षद सविता देवी के साथ समारोह पूर्वक उद्घाटन किया।
इस मौके पर जमा नागरिकों को संबोधित करते हुए श्रीमती सिकारिया ने कहा कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र की 16 करोड़ रूपये की ज्यादा लागत से कुल 140 से अधिक योजनाओं का अब रफ्तार पकड़ना तय हो गया है। इससे नगर निगम क्षेत्र में समग्र विकास की गति तेज होगी।
उन्होंने कहा कि नगर निगम बोर्ड अब व्यवहारिक धरातल पर फैसले लेने के लिए तैयार हो गया है। बोर्ड के गठन के बाद शुरुआती दौर में कुछ व्यवहारिक कठिनाइयों के कारण कुछ दिन के लिए विकास कार्यों में शिथिलता दिखने लगी थी। अब साझा प्रयास से विकास का वातावरण बन गया है।इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि विनय बागी, मो. इम्तियाज, मो. कजाफी, पार्षद नंदलाल, दीपक कुमार, कनीय अभियंता मनीष कुमार आदि की सहभागिता महत्वपूर्ण रही।