AMIT LEKH

Post: शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम पर्व मनाया गया

शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम पर्व मनाया गया

पकड़ीदयाल, प्रखंड क्षेत्र में दर्जन भर  जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम के मौके पर ताजिया निकाला गया

एक प्रतिनिधि

– अमिट लेख

मोतिहारी, (ग्रामीण)। पकड़ीदयाल, प्रखंड क्षेत्र में दर्जन भर  जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम के मौके पर ताजिया निकाला गया। जिसको लेकर पकड़ीदयाल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखीं। शांति व्यवस्था भंग ना हो इसको लेकर पकड़ीदयाल लक्ष्मी रोड में दोनों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गई थी। बैरिकेडिंग के अंदर ही सभी मुस्लिम भाई-हिंदू भाई मिलकर लाठी खेलें   वही चोरमा, सिरहा रोड में सिसहनी थरबिटिया पंचायत के अलग-अलग जगहों पर शांतिपुर तरीके से ताजिया का जुलूस निकालकर भाईचारा का संदेश देते हुए शौर्य प्रदर्शन किया गया। सभी जगहों पर पुलिस बल तैनात रही। पकड़ीदयाल नेहरू चौक पर तैनात मजिस्ट्रेट सीईओ पिंकी कुमारी, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सरफराज अहमद तथा चोरमा में सब इंस्पेक्टर अंजू कुमारी, बब्बन कुमार के साथ पुलिस बल तैनात रहा।

Comments are closed.

Recent Post