पूर्व मध्य रेलवे के रक्सौल-सीतामढ़ी रेल खंड पर घोड़ासहन स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक चौकिदार का शव बरामद हुआ है
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्व मध्य रेलवे के रक्सौल-सीतामढ़ी रेल खंड पर घोड़ासहन स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक चौकिदार का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान घोड़ासहन थाना के चौकीदार 50 वर्षीय लालबाबू राय के रूप में हुई है। घोड़ासहन जीआरपी ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनो को सौप दिया। मृतक के पुत्र मिथिलेश कुमार ने बताया कि उनके पिता प्रत्येक दिन रेलवे लाइन से होकर जाते थे। शनिवार को भी वह गए थे। रेलवे ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति के शव पड़े होने की जानकारी मिली। वहां पहुंचे तो पिता का शव रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ था। जिसकी जानकारी जीआरपी थाना की पुलिस को दिया गया। मृत लालबाबू राय घोड़ासहन के रहने वाले थे और घोड़ासहन थाना में चौकीदार पद पर कार्यरत थे। हत्या के कारणों में उलझी पुलिस लालबाबू राय की मौत कैसे हुई होगी इस पर भिन्न प्रकार से जाच में जुट गई है। आशंका जतायी जा रही है कि ट्रेन से टक्कर से मौत हुई है। हालांकि परिजन की ओर से अभी तक किसी पर शक नहीं जाहिर किया गया है। किसी से दुश्मनी की बात भी सामने नहीं आयी है। आत्महत्या के बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।