AMIT LEKH

Post: बरसात को ले नगर निगम क्षेत्र के नालों की सफाई पर गरिमा ने दिया विशेष जोर

बरसात को ले नगर निगम क्षेत्र के नालों की सफाई पर गरिमा ने दिया विशेष जोर

बरसात शुरू होने से शहरी क्षेत्र में जल जमाव के खतरे को ले नगर निगम क्षेत्र के नालों से कूड़ा कचरा निकालना करें तेज : गरिमा

वार्ड 30 में स्थित जिरात के नाम से चर्चित मुहल्ला क्षेत्र और समीपवर्ती बस्ती के मुख्य नाला की सफाई कार्य एवं कच्चे नालों को चंद्रावत नदी से मिलाने का महापौर ने किया निरीक्षण

बरसात शुरू होने से जल जमाव के खतरे को ले नालों की सफाई में सफाई कर्मचारी और वार्ड जमादारों को तेजी लाने का निर्देश

✍️ न्यूज़ डेस्क

– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि बरसात शुरू हो जाने के कारण शहरी क्षेत्र में जगह जल जमाव की आशंका है। जनता को इससे परेशानी और खतरे से बचाना जरूरी है। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 30 स्थित जिरात क्षेत्र के नालों की सफाई के कार्य एवं कच्चे नालों को चंद्रावत नदी से मिलाने का निरीक्षण के बाद वे सफाई कर्मियों और वार्ड जमादार को भी निर्देश दे रहीं थीं। श्रीमती सिकारिया ने यह भी कहा की मुख्य नालों की मैनुअल सफाई के अतिरिक्त सुविधाजनक क्षेत्र में पोकलेन मशीन द्वारा सफाई कार्य में तेजी लाने का निर्देश महापौर श्रीमती सिकारिया के द्वारा स्थल निरीक्षण के बाद दिया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नाले नालियों में कूड़ा कचरा डालना कानूनन अपराध है। लोगों की इस लापरवाही के कारण सुचारू जल निकासी में नगर निगम प्रशासन को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस लिए सभी वार्ड जमादार जनता को इसके प्रति सजग और जागरूक करें।उन्होंने कहा कि नालों में कूड़ा कचरा डालने की आदत और अपने व्यवहार में रचनात्मक बदलाव कर ले तो इसकी उड़ाही और सफाई में प्रतिमाह खर्च होने वाली करोड़ों की रकम बचा कर विकास के अन्य योजनाओं में खर्च की जा सकेगी। इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने सफाई निरीक्षक मोहम्मद तबरेज और अन्य नगर निगम कर्मियों को नालों की सफाई और उड़ाही के काम में और तेजी लाने के साथ वार्ड जमादारों के माध्यम से मुख्य नाले और नालियों में भी कूड़ा कचरा डालने वालों को जागरूक करने की अपील की। मौके पर पार्षद प्रतिनिधि सिकंदर यादव एवं अन्य सफाई कर्मी रहे।

Comments are closed.

Recent Post