AMIT LEKH

Post: इंकलाबी म्युनिसिपल फ्रंट लाईन वर्कर्स 9 अगस्त को देंगे धरना करेंगे प्रदर्शन

इंकलाबी म्युनिसिपल फ्रंट लाईन वर्कर्स 9 अगस्त को देंगे धरना करेंगे प्रदर्शन

9 अगस्त 2023 को 7 सूत्री मांगों को लेकर नगर कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा – सुनील

✍️ न्यूज़ डेस्क

– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। इंकलाबी म्युनिसिपल फ्रंट लाईन वर्कर्स यूनियन शाखा नगर परिषद नरकटियागंज का कन्वेंशन नरकटियागंज नगर परिषद के प्रांगण में कॉमरेड राकेश राउत की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। कान्वेंशन को संबोधित करते हुए कॉमरेड सुनील पासवान ने कहा कि शहर के विकास, सफाई व करोना 19 जैसे समय में सफाई कर्मचारी अपने जान जोखिम में डाल कर फ्रंट लेवल के मजदूरों के अधिकार के प्रति केंद्र व राज्य सरकारें काफी उदासीन है। फलस्वरूप 75 साल की आजादी में भी मजदूर गुलामी की जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं। राकेश राउत ने कहा की आसमान छूती महंगाई में स्थायी पदों को समाप्त कर एनजीओ प्रथा, निजीकरण, कम मजदूरी में दासतां की ओर धकेलने का प्रयास किया जा रहा है।कन्वेंशन के दुसरे सत्र में नरकटियागंज नगर परिषद शाखा का एक नयी कमिटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से कॉमरेड सुनील पासवान अध्यक्ष, राधेश्याम राउत उपाध्यक्ष, मिन्टू राम सचिव, राकेश राउत संयुक्त सचिव, जयप्रकाश गौड़ कोषाध्यक्ष, रवि राउत और गोबिंद मल्लिक संगठन मंत्री तथा अरबिन्द पाण्डेय, रंजीत कुमार, दीपक कुमार, हरिशंकर राम,राजकपूर राज कार्यकारिणी सदस्य बनाये गयें।अंत में अरबिन्द पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उक्त जानकारी मिन्टू राम ने दी।

Recent Post