भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण जिला परिषद की एक दिवसीय बैठक बलिराम भवन में सम्पन्न हुई
✍️ न्यूज़ डेस्क
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण जिला परिषद की एक दिवसीय बैठक बलिराम भवन में सम्पन्न हुई।
जिसमें मंगल राम, कृषणा पटेल, दुखी राय, मोहन प्रसाद, एवं मणिपुर में मरे लोगों, बाढ़ एवं वज्रपात से मरे, गर्मी से मरे लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राज्य सचिव मंडल सदस्य रामबाबू कुमार ने देश में उत्पन्न राजनीतिक संकट की चर्चा करते हुए देश को भाजपा मुक्त बनाने का आह्वान करते हुए पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। राज्य प्रभारी विजय शंकर सिंह ने पार्टी के संगठन को मजबूत एवं संघर्षशील बनाने के लिए 30 सितम्बर तक शाखा एवं अंचल सम्मेलन को हर हाल में पूरा करने का आह्वान किया।
9 अगस्त के किसानों एवं मजदूरों के आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। बैठक में पं चम्पारण के किसानों एवं मजदूरों की की समस्या के साथ साथ साम्प्रदायिक सौहार्द, के लिए जन आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। 2 नवम्बर के पटना रैली में पं चम्पारण से 5000 हजार लोगों को भाग लेने का आह्वान किया गया। बैठक में पार्टी के पूर्व के कार्यकलापों का प्रतिवेदन जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने रखा, दर्जनों साथियों ने अपने अपने विचार रखे। बैठक में अहमद अली, राधामोहन यादव, अशोक मिश्र, कृष्ण नन्दन सिंह, लक्की, तारिक, अंजारूल, मदन शर्मा, संजय सिंह, सतार, मुन्नू दूबे, हरिशंकर साह, अलख नाथ तिवारी, चन्द्र भूषण सिंह, गिरजा शंकर ठाकुर, परशुराम यादव, बाबूलाल चौरसिया, योगेन्द्र शर्मा, केदार चौधरी, एकबाल जी पाण्डेय, सैफुल्लाह, अली अहमद, आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता बब्लू दूबे एवं लछुमन राम ने संयुक्त रुप से किया।