ज़मीनी विवाद में 25 राउन्ड फायरिंग, 6 घायल दोनो पक्षो में जमकर चला ईट पत्थर
✍️दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। शहर में जमीन विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है।
घटना नगर थाना क्षेत्र के जानपुल चौक स्थित रानी कोठी का है। बताया जा रहा है कि जिस घर में यह घटना हुई है। वह शहाबुद्दीन की बेटी का ससुराल है। दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई है, जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की बेटी के ससुर सैयद इफ्तिखार खान और उनके भाई इम्तेयाज अहमद के बीच का है। दोनों भाईयों में जमीन विवाद चल रहा है। घर में बंटवारा हो चुका है। इम्तेयाज अहमद के पुत्र फरहान अपने हिस्से के घर का बॉण्ड्रीवाल कराने का काम शुरू कराने वाले थे। घर के पास हीं नया मार्केट बनाने के लिए काम करा रहे थे। गाड़ियों में पहुंचे लोगों ने काम रोकने के लिए कहा। जिसके बाद इम्तेयाज अहमद के पुत्र फरहान ने उनलोगों को जमीन का कागजात दिखाया फिर भी वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए और मारपीट शुरु कर दी।
कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए बैठका का दरवाजा, फर्निचर और अन्य सामानों को तोड़ दिया गया। इस दौरान उनलोगों ने फायरिंग भी की। इस घटना में कई लोगों को चोटें लगी है। इम्तेयाज अहमद ने बताया कि उनके भाई के बेटे की शादी मो. शहाबुद्दीन की बेटी से हुई है। उन्होंने शहाबुद्दीन के गुंडों को बुलवाकर मेरे साथ मारपीट की है। फरहान ने बताया कि मैं अपने मार्केट का काम करा रहा था। इसी दौरान शहाबुद्दीन साहब के लोग आए और बोले कि चलिए पहले पेपर समझ लिया जाए फिर आप काम कराइएगा। पेपर समझने के बदले वे लोग दीवार गिराने चले गए। दीवार गिराने से रोके तो उनलोगों ने फायरिंग शुरु कर दी। इसके साथ ही मारपीट और ईंट पत्थर चलाना शुरु कर दिए। लगभग 20 से 25 राउंड फायरिंग की गई है। इस घटना में मेरे मैनेजर गोपी यादव समेत कई लोग जख्मी हो गए है। इधर घटना के बाद इफ्तिखार खान का पक्ष जानने का प्रयास किया गया। लेकिन वे लोग घर में नहीं मिले। घटना की सूचना मिलने सदर डीएसपी छानबीन में जुट गए है। डीएसपी श्री राज ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम भेजी गई थी। दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद में घटना हुई है। गोली चलने की सूचना मिली थी। मौके से गोली का खोखा बरामद हुआ है। घटना की जांच करायी जा रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन लिया जा रहा है।