चकिया बोल बम सेवा समिति मंगलवार को चकिया से देवशी तिलैया, कटोरिया से 5 किलोमीटर आगे के लिए प्रस्थान की
✍️ दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। चकिया बोल बम सेवा समिति मंगलवार को चकिया से देवशी तिलैया, कटोरिया से 5 किलोमीटर आगे के लिए प्रस्थान की। इसमें समिति के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी उर्फ मुनटुन जी ने बताया कि सावन महीने की विशेष कर डाक बम की सेवा है जिसमे रात्रि दस बजे से सुबह आठ बजे तक डाक बम की विशेष निःशुल्क सेवा की जाएगी। हमारा चकिया बोल बम सेवा समिति विगत 27 वर्षों से बोल बम के पदयात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का सेवा करती आ रही है। यह सेवा तीन अगस्त से शुरू हो जाएगा। दूसरी बाबाधाम के लिए पदयात्रा कर जल चढ़ाने जाने वाले कांवरियों को निश्शुल्क भोजन, फलाहार, दवा शिविर शिविर में व्यवस्था की गई है। तीन अगस्त गुरुवार को दिन में देवासी तिलैया जो कटोरिया से 5 किलोमीटर आगे शिविर लगेगा। जिसमें सभी कांवरियों को निश्शुल्क भोजन, दवा आदि की व्यवस्था की गई हैं । इसके साथ ही दोपहर तक सभी भक्तजनों के लिए शिविर में विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी कांवरियों से निवेदन किया कि बाबा धाम का पदयात्रा करे तो एक बार चकिया बोल बम सेवा समिति में अवश्य पधार कर पुण्य के भागी बने। इस मौके पर मुख्य रूप से सचिव ओम प्रकाश चौधरी, प्रमुख सेवक डब्लू प्रेम जी, सतीश प्रेमजी, अरुण चौधरी, वरुण चौधरी, वीरेंद्र यादव, मोहन भार्गव, रामवृक्ष प्रसाद, कमलेश ओझा, राहुल सेकसरिया, हरिशंकर जायसवाल, राजा शर्मा, नागेंद्र गिरी आदि बोल बम सेवा दल के प्रतिनिधि चकिया से रवाना हुवे।