AMIT LEKH

Post: बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बता कर एक बुजुर्ग से छीने 49 हजार रूपए

बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बता कर एक बुजुर्ग से छीने 49 हजार रूपए

थाना क्षेत्र के ठिकहां बनकट निवासी विभीषण पड़ित से अज्ञात बदमाशों ने 49 हजार रुपये छीन लिए

✍️ पप्पू पंडित
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (संवाददाता)। थाना क्षेत्र के ठिकहां बनकट निवासी भभीषण पड़ित से अज्ञात बदमाशों ने 49 हजार रुपये छीन लिए। बदमाशों ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताते हुए घटना को अंजाम दिया। वो तीन की संख्या में एक बाइक पर सवार थे। पीड़ित विभिषण पड़ित ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की पकड़ीदयाल शाखा से 49 हजार रुपये निकालकर, ढाका रोड में गैस एजेंसी में आधार कार्ड जुड़वाने गए थे। वहां काम नहीं होने पर उसी जगह से डीह पकड़ी रोड से होते हुए अपने घर जा रहे थे। इसी बीच एक आदमी बाराहरख रोड पीपल के पेड़ से पहले मसाला मिल के समीप सुनसान जगह देख मेरे पास आकर मेरी जेब में गांजा की तलाशी करने लगा। अपने आप को पुलिस वाला कहते हुए जेब में रखे 49 हजार रुपए को निकाल लिया। तभी एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आए और उनका यह बुजुर्ग साथी फरार हो गया। पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस क्लोज सर्किट टेलीविजन का फुटेज खंगाल रही है। शीघ्र मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

Recent Post