AMIT LEKH

Post: राहुल गांधी की सदस्यता पर बोले चिराग

राहुल गांधी की सदस्यता पर बोले चिराग

चिराग पासवान ने कहा कि राहुल जी की सदस्यता जाना या सदस्यता वापस आना कभी भी राजनीतिक विषय रहा ही नहीं। यह एक न्यायिक विषय है

आरुषी शर्मा

–  अमिट लेख

पटना, (कार्यालय ब्यूरो)। लोजपा (राम विलास) की ओर से आज राजधानी में मीडिया से मुखातिब होते चिराग पासवान ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर अपना बयां देते हुए बताया कि राहुल जी की सदस्यता जाना या सदस्यता वापस आना कभी भी राजनीतिक विषय रहा ही नहीं।

यह एक न्यायिक विषय है। दिल्ली के मुख्यमंत्री को अपने व्यक्तिगत स्वार्थ की चिंता है जनता को इससे कोई लेना देना नहीं है।

हाजीपुर से चुनाव लड़ने पर बोले

कौन कहां से चुनाव लड़ता है नहीं लड़ता है यह समय आने पर तय होगा गठबंधन के भीतर तय होगा पार्टी तय करेगी। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास लोकसभा की जिस 6 सीटों पर चुनाव लड़ी थी वह तमाम 6 सीटों से हम लोग फिर लड़ेंगे जिसमें हाजीपुर भी है जमुई भी है। लेकिन कौन सा प्रत्याशी कहां से चुनाव लड़ेगा यह पार्टी का संसदीय बोर्ड सही समय पर तय करेगा। जमुई से हमारा रिश्ता पिछले 8-9 सालों से रहा है और हाजीपुर से हमारा रिश्ता बचपन से रहा है। एक जगह जहां मैं पुत्र की भूमिका में हूं दूसरी जगह अपनी लोकसभा की जनता का भी ख्याल रखना है।

हाजीपुर से अपनी मां को उतारने पर बोले चिराग

मैं चाहता हूं कि मेरी मां चुनाव लड़े मेरे पिता चाहते थे कि वह चुनाव लड़े. लेकिन उन्होंने इस चीज को लेकर अभी तक सहमति नहीं दी है। सार्वजनिक जीवन से वह अपने आप को दूर रखती हैं और रखना चाहती है। ऐसे में हम लोग उनकी भावना का भी सम्मान रखते हैं लेकिन कौन कहां से चुनाव लड़ेगा यह पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा।

हाजीपुर सीट से समझौते पर बोले

समझौते की परिस्थिति की चर्चा ही क्यों किस बात का समझौता. जैसा मैंने कहा यह सब गठबंधन के भीतर होने वाली चर्चाएं हैं। बहुत आराम से इन तमाम बातों पर चर्चा भी हो जाएगी और निष्कर्ष भी निकल जाएगी। जमुई कोई नहीं त्याग रहा जमुई हमारे पास ही है। आज के समय में मैं जमुई से सांसद हूं लेकिन हाजीपुर मैं मेरी भूमिका उतनी ही सक्रिय है उतना ही मैं हाजीपुर भी जाता हूं, उतना ही बिहार के सभी जिलों में जाता हूं बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की बात करता हूं। मैं 13 करोड लोगों को विकसित राज्य देने की बात करता हूं।

मणिपुर पर बोले चिराग

मणिपुर पर चर्चा पहले ही हो जाती है अगर विपक्ष अपनी जिद पर नहीं आ रहता. और सिर्फ प्रधानमंत्री को जवाब देने के लिए बात करने की दृष्टि से अवस्था प्रस्ताव लाते हैं। कल से इसको लेकर चर्चा है सरकार से जो भी जवाब की अपेक्षा विपक्ष को रखता है या सहयोगी दल भी वह तमाम जवाब 10 तारीख को प्रधानमंत्री देंगे।

बाइट: चिराग पासवान

Recent Post