AMIT LEKH

Post: एसएसबी ने गस्ती के दौरान एक तस्कर समेत 2 भैंस व एक बछड़े को पकड़ा

एसएसबी ने गस्ती के दौरान एक तस्कर समेत 2 भैंस व एक बछड़े को पकड़ा

थाना क्षेत्र के ठाढ़ी स्थित एसएसबी ई समवाय के जवानों ने गश्ती के दौरान एक व्यक्ति समेत दो भैंस और एक बछड़े को पकड़ा

वाल्मीकिनगर से नन्द लाल पटेल की रिपोर्ट :

–  अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। थाना क्षेत्र के ठाढ़ी स्थित एसएसबी ई समवाय के जवानों ने गश्ती के दौरान एक व्यक्ति समेत दो भैंस और एक बछड़े को पकड़ा। एसएसबी ई समवाय के एएसआई विश्वनाथ उरांव ने वाल्मीकिनगर थाना को दिए आवेदन के माध्यम से बताया कि इंडो नेपाल सीमा 10 नम्बर ठोकर के समीप एक व्यक्ति को भैसों को मारते पीटते नेपाल के तरफ ले जाते देखा। जिसे रोककर पूछताछ किया गया तो उस व्यक्ति ने अपनी झिनु अहीर गोईनी निवासी थाना गोबरहिया नवलपरासी नेपाल के रूप में पहचान बताई। एएसआई ने आगे बताया कि एक व्यक्ति और दो भैंस के साथ एक दो माह के नवजात बछड़े को अग्रतर कार्यवाई के लिए वाल्मीकिनगर थाना के सुपुर्द किया जा रहा है। बतादें की यह जांच में पता चलेगा कि यह मामला तस्करी से जुड़ा है या कृषि व मवेशी पालन से। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।

Recent Post