AMIT LEKH

Post: प्रथम वरीयता के बावजूद विकलांगों को नहीं दिया जाता आवास आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा

प्रथम वरीयता के बावजूद विकलांगों को नहीं दिया जाता आवास आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा

यूपी की डायरी…

प्रथम वरीयता के बावजूद विकलांगों को नहीं दिया जाता आवास आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा

पार्टी के नेताओं ने जताया कि विकलांगों के पास नहीं है देने को नजराना

वरीयता सूचि में होने के बावजूद इनको आखिर क्यों नहीं आवंटित हो रहा आवास

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बिचौलिए मांगते बीस हज़ार का नज़राना

– अमिट लेख

सैफ आलम की रिपोर्ट
महराजगंज, (उत्तर प्रदेश)। “निचलौल चलो, निचलौल चलो” आम आदमी पार्टी के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में निचलौल तहसील पर दिनांक 27/03/23 को समय 11 बजे दिन सोमवार को धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। निचलौल ब्लॉक के 108 गावों में हजारों की संख्या में विकलांग पात्र व्यक्ति पड़े है, जिनको आवास नहीं मिला। वरियता के क्रम में सबसे पहले विकलांगो को आवास मिलना चाहिए लेकिन किसी भी गाँव व टोले पर विकलांगो को आवास नहीं मिला। उसका कारण विकलांगो को आवास के नाम पर देने के लिए पैसा नहीं है..?

आवास पाने के लिए रेट खुला है “दस हजार से लेकर तीस हजार” रूपये तक बोली लग रही है। जो, सबसे ज्यादा पैसा देगा उसी को आवास मिलेगा? चाहे वो अपात्र क्यों न हो! जो, पैसा नहीं देगा उसे आवास नहीं मिलेगा चाहे वो विकलांग हो, विधवा हो या पात्र व्यक्ति हो। इस समस्या का समाधान कैसे होगा। निचलौल ब्लॉक के सभी विकलांग भाइयो व बहनो से निवेदन करते हुये पार्टी नेता ने आह्वान किया है, कि अपने हक़ व अधिकार के लिए आपको लड़ाई लड़नी पड़ेगी और अपने विकलांग साथियों को न्याय दिलाना पड़ेगा। धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने और अधिक से अधिक इस मैसेज को अपने-अपने फेसबुक व व्हाट्सप्प ग्रुप में शेयर करने और सभी विकलांग साथियों को धरने में पहुंचाने के लिए जागरूक करने के निमित्त आम आदमी पार्टी का यह बिगुल फूंका जाना जहां, भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के बीच हड़कंप मचाये हुये है, वही समाज के दबे कुचले वर्ग इसका पुरजोर समर्थन करते नज़र आ रहा है।

Comments are closed.

Recent Post