AMIT LEKH

Post: सर्वे के आधार पर नया वास आवास कानून बनायें केंद्र सरकार : सीताराम राम

सर्वे के आधार पर नया वास आवास कानून बनायें केंद्र सरकार : सीताराम राम

सभी भूमिहीनों को 5 डिसमील जमीन और पक्का मकान,हाउसिंग राइट को केंद्र सरकार संवैधानिक दर्जा दें : खेग्रामस

न्यूज़ डेस्क

–  अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) ने अंग्रेजों भारत छोड़ो दिवस पर बेतिया समाहरणालय पर प्रदर्शन किया। सभा को सम्बोधित करते हुए सीताराम राम ने कहा कि मोदी सरकार मनरेगा कानून को कमजोर कर दिया है। केंद्र की मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा योजनाओं की राशि में बजट के दौरान राशि की कटौती की गयी, वहीं पुरी योजना लूट कारोबार बनकर रह गया है। उन्होंने मनरेगा में 200 दिन काम और 600 रूपए मज़दूरी देने की मांग किया। और आगे कहा कि सर्वे कराकर सभी गरीबों को पांच डीसमिल जमीन देने, सभी गरीबों को पक्का मकान देने और विधवाओं, बुजूर्गो, विक्लॉगों को 3000 रुपये पेंशन देने की सरकार गारंटी करें। खेग्रामस जिला नेता लक्ष्मण राम ने कहा कि श्रम कानून 44 को खत्म कर मजदूरों को गुलाम बनाने वाले श्र 4 कोड लायी है, जो मजदूर विरोधी है। आगे कहा कि सभी गरीबों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने और शिक्षा अधिकार कानून लागू करने की मांग किया, 9 अगस्त भारत छोडो़ आंदोलन क्रांति दिवस के रुप में पुरे देश में भाजपा भारत छोडो़, भाजपा हटाओ – देश बचाओ लोक तंत्र बचाओ संविधान बचाओ नारा के साथ क्रांति दिवस के रूप में भी मनाया। इस अवसर पर मुजम्मिल मियां, सुरेंद्र साह, सुरेंद्र चौधरी, प्रकाश मांझी, विरेन्द्र पासवान संजय राम, मनबोध साह, लड़ूं चौधरी, शम्भु यादव, अफाक अहमद आदि लोगों ने भी सभा को सम्बोधित किया।

Recent Post