पटना ब्लौसम ब्यूटी किलनिक एण्ड स्पा एकेडमी बाईं ब्लौसम वेलफेयर ट्रस्ट समाज में उपेक्षित और असहाय महिलाओं की मदद करने का काम करतीं हैं
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। पटना ब्लौसम ब्यूटी किलनिक एण्ड स्पा एकेडमी बाईं ब्लौसम वेलफेयर ट्रस्ट समाज में उपेक्षित और असहाय महिलाओं की मदद करने का काम करतीं हैं। वहीं ज़रूरत मंद महिलाओं को ब्यूटी पार्लर जैसे कोर्स निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का भी काम कर रही है। इस ट्रस्ट की सचिव सह ब्यूटीशियन ट्रेनर वर्षा खान आरा जगदीसपूर में समय-समय पर ब्यूटीशियन कार्यशाला कराती रहती है इस बार बिहार की राजधानी पटना में आठ दिवसीय ब्यूटी कार्यशाला आर पी एस आर्य समाज मंदिर रोड पटना में एक अगस्त से नौव अगस्त तक रहा इस ब्यूटीशियन कार्यशाला उद्घाटन बलिष्ठ रंगकर्मी निदेशक नवाब आलम किया और कहा एक महिला भी समाज को बदलने कि ताकत रखतीं हैं। यदि महिलाओं का समूह किसी काम को करने के लिए अग्रसर हो जाएं तो वह नामुमकिन काम को भी मुमकिन बना सकती है। ब्यूटीशियन ट्रेनर वर्षा खान ने कहा हमने इस आठ दिवसीय कार्यशाला में अपनी बहनों जो सिखाया डिटेन, एडवांस वैक्स, स्किन ट्रीटमेंट, शंख फेसियल,बुटेक्स, केराटिन हेयर हाईलाइट, हेयर कटिंग एवं एयर ब्रश मेकअप इस कार्यशाला का उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं को मेकअप ब्यूटी हेल्थ क्षेत्र में लाना है। हमारे ऐसे प्रयास से अगर महिलाएं आत्मनिर्भर हो पाएं तो मुझे लगेगा हम भी देश और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और स्टार्टअप इंडिया में कुछ योगदान दे रही हूं। इस कार्यशाला में पूरे बिहार से लगभग सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया जिसमें सुनिता कुमारी, रिना कुमारी, आरा स्वेता सिंह, बक्सर,निशा सिन्हा, नौबतपुर,शालू कुमारी, नालन्दा, अर्चना देवी, मोहिनी कुमारी, पटना,स्नेहा कुमारी, शीला कुमारी, अनुजा कुमारी, रानी कुमारी, शिवानी कुमारी, खगौल, नरगिस खातून उत्तर प्रदेश ने भी शिरकर किया।