AMIT LEKH

Post: बिजली का करंट लगने से दलित युवक की मौत

बिजली का करंट लगने से दलित युवक की मौत

ओपी थाना क्षेत्र के टोला रुपौलिया गांव निवासी बत्तीस वर्षीय युवक पवन राम की मृत्यु बिजली के करंट लगने से हो गयी है

संकलन : दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख

पचपकडी़, (एक प्रतिनिधि)। ओपी थाना क्षेत्र के टोला रुपौलिया गांव निवासी बत्तीस वर्षीय युवक पवन राम की मृत्यु बिजली के करंट लगने से हो गयी है। परिजनों के अनुसार,शाम के करीब सात बजे वह अपने घर के मोटर को चालू करने हेतु लाइन जोड़ रहा था कि करंट का जबरदस्त झटका लगा और वह मौके पर बेहोश हो गया। उसे आनन फानन में पचपकडी़ बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। व्यवहार कुशल और मृदुभाषी दलित युवक पवन गांव में सबका प्रिय था। उसके निधन से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।‌वह अपने पीछे माता पिता, पत्नी,तीन पुत्र और एक पुत्री छोड़ गया है। पूर्व मुखिया रेणु ठाकुर ने उसके असामयिक निधन पर गहरा शोक जताया है और इसे व्यक्तिगत क्षति बताया है।

Recent Post