झमाझम हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। तो वही दुसरी ओर अधिकतर जगहों पर जलजमाव से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। झमाझम हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। तो वही दुसरी ओर अधिकतर जगहों पर जलजमाव से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। मोतिहारी में जहां भारी बारिश के बीच छात्रा ओढ़ कर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने तटबंध का निरीक्षण किया है। दरअसल पूर्वी चम्पारण जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र भारी बारिश के बीच बागमती नदी के बेलवा घाट का निरीक्षण करने छाता लेकर पहुच गए। डीएम एसपी के पहुंचते ही अधिकारी और कर्मी भी बेलवाघट पर पहुंचे। भारी बारिश से बेलवाघट में बढ़ते जलस्तर की जानकारी सिंचाई विभाग के अधिकारी से लेते हुए जिलाधिकारी ने त्वरित आवश्यकतानुसार नाव की व्यवस्था करने, किचेन शेड की तैयारी रखने सहित कई आवश्यक निर्देश दिया गया। बता दें कि अहले सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के बीच मोतिहारी डीएम और एसपी छाता ओढ़कर जिला आपदा प्रबंधन अंतर्गत बाढ़ नियंत्रण हेतु पताही प्रखंड में बेलवा घाट का निरीक्षण करने पहुंचे।निरीक्षण के क्रम में भारी वर्षापात को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण हेतु निबंधित नावों की व्यवस्था करने, सामुदायिक किचन की तैयारी रखने, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर सतत निगरानी करने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं डीएम- एसपी ने तटबंध का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर सहायक समाहर्ता , अनुमंडल पदाधिकारी ढाका पकड़ीदयाल ,अंचलाधिकारी ,थानाध्क्ष ,आपदा कर्मी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।