मुख्य मार्ग पर बारिश की पानी की जलजमाव को लेकर आसपास के लोगों को हो रही है बहुत परेशानी जिसको लेकर समाजसेवी प्रेम शंकर पासवान सहित सैकड़ों वार्ड वासियों ने बीच सड़क पर धान का बिचड़ा लेकर रोपनी की
संकलन : दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (न्यूज़ डेस्क)। नगर पंचायत वार्ड नंबर 13 में जो सड़क पकड़ीदयाल पारसा से होते हुए चकाई टोला सिसहानी जाती है।
मुख्य मार्ग पर बारिश की पानी की जलजमाव को लेकर आसपास के लोगों को हो रही है। बहुत परेशानी जिसको लेकर समाजसेवी प्रेमशंकर पासवान सहित सैकड़ों वार्ड वासियों ने बीच सड़क पर धान का बिचड़ा लेकर रोपनी की। वही सडक का गलत निर्माण को लेकर जांच की मांग किया बताते चले कि इस पथ में नल जल को लेकर के रोड का खुदाई कर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण पानी का निकासी का आवागमन बंद हो गया है। मौके पर उपस्थित वहीं ग्रामीण गगन देव पासवान उमेश पासवान रामबाबू पासवान के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।