स्थानीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय पकड़ीदयाल के बच्चों को मध्य शिक्षण सामग्री वितरण की गई
संकलन : जिला ब्यूरो
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (न्यूज़ डेस्क)। अखिल भारतीय मानव उत्थान सेवा समिति शाखा रक्सौल के द्वारा मिशन एजुकेशन कार्यक्रम के तहत स्थानीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय पकड़ीदयाल के बच्चों को मध्य शिक्षण सामग्री वितरण की गई। यह कार्य सच्चा दरबार आश्रम रक्सौल से पधारे महात्मा रुद्राक्षांनन्द जी के देख रेख में समिति के सदस्यों के सहयोग से संपन्न हुआ। महात्मा जी ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम पूरे देश में सदगुरुदेव सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से 1 अगस्त से 10 अगस्त तक अमृता माता जी के पावन जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाया जा रहे हैं। इस अवसर पर मामिला प्रसाद राजमोहन प्रसाद विनय कुमार डॉक्टर एमके आनंद राजकुमार रामजी आदि लोग उपस्थित रहे।