मुजफ्फरपुर सुगौली तक ट्रेनों के परिचालन में सिमित समय तक लागू रहेगा रूट बदलाव
रेल लाइन दोहरीकरण के कारण हुआ रूट बदलाव
– अमिट लेख
मोतिहारी, (दिवाकर पाण्डेय)। पूर्व-मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के जीवधारा-पीपरा-चकिया स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते 21 से 26 मार्च तक प्री-नॉन इंटरलॉक एवं 27 से 29 मार्च तक नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। भागलपुर से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलाई जाएगी। सहरसा से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलाई जाएगी। कटिहार से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15705 कटिहार-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-सुगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलाई जाएगी। नई दिल्ली से 28 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15706 नई दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सुगौली-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सुगौली -रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी। मुजफ्फरपुर से 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलाई जाएगी। आनंद विहार टर्मिनस से 26, 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सुगौली-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
मुजफ्फरपुर से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलाई जाएगी।
दरभंगा से 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा -नरकटियागंज के रास्ते चलाई जाएगी। बांद्रा टर्मिनल से 25 एवं 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सगौली-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी। बरौनी से 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-सुगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलाई जाएगी।
रि-शिड्यूलिंग
बरौनी से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। मुजफ्फरपुर से 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।