AMIT LEKH

Post: मुजफ्फरपुर से बापूधाम मोतिहारी होकर दिल्ली मार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनो रूट बदला

मुजफ्फरपुर से बापूधाम मोतिहारी होकर दिल्ली मार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनो रूट बदला

मुजफ्फरपुर सुगौली तक ट्रेनों के परिचालन में सिमित समय तक लागू रहेगा रूट बदलाव

रेल लाइन दोहरीकरण के कारण हुआ रूट बदलाव

– अमिट लेख
मोतिहारी, (दिवाकर पाण्डेय)। पूर्व-मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के जीवधारा-पीपरा-चकिया स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते 21 से 26 मार्च तक प्री-नॉन इंटरलॉक एवं 27 से 29 मार्च तक नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। भागलपुर से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलाई जाएगी। सहरसा से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलाई जाएगी। कटिहार से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15705 कटिहार-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-सुगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलाई जाएगी। नई दिल्ली से 28 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15706 नई दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सुगौली-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सुगौली -रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी। मुजफ्फरपुर से 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलाई जाएगी। आनंद विहार टर्मिनस से 26, 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सुगौली-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
मुजफ्फरपुर से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलाई जाएगी।
दरभंगा से 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा -नरकटियागंज के रास्ते चलाई जाएगी। बांद्रा टर्मिनल से 25 एवं 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सगौली-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी। बरौनी से 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-सुगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलाई जाएगी।

रि-शिड्यूलिंग

बरौनी से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। मुजफ्फरपुर से 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

Recent Post