बागमती व लालबकेया नदी उफान पर, पताही प्रखंड के कई गांवो में घुसा बाढ़ का पानी
✍️ दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी/पताही। पूर्वी चंपारण जिला से हो कर गुजरने वाली नदियां उफान पर है। गंडक, लालबकेया, बंगरी और बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब है।
हालांकि,गंडक के जलस्तर में बढ़ोतरी से उसके तटबंधों पर दबाब काफी बढ़ गया है। वही बंगरी, लालबकेया और बागमती का तांडव शुरू हो गया है। बागमती और लालबकेया नदी का पानी पताही प्रखंड के कई गांवों में फैल गया है। सड़क पर लगभग पांच फीट तक पानी है। मोतिहारी को शिवहर से जोड़ने वाली सड़क देवापुर के पास पानी में डूब चुकी है। राष्ट्रीय राज्य मार्ग 54 पर भी पानी का तेज से बहाव कर रहा है। पताही के बाद बाढ़ का पानी अब पकड़ीदयाल, फेनहारा और मधुबन की तरफ बढ़ रहा है। पताही के पदुमकेर, देवापुर, भंडार, जिहुली, बसहिया, खरहिनिया और जरदाहा समेत कई गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है। लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन के लिए कई जगह नावों का ही सहारा है। ग्रामीणो ने बताया कि पानी काफी तेजी से बढ़ रहा है। आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। सड़क पर पांच फीट पानी बह रहा है। अभी तक सरकारी नाव की व्यवस्था भी नहीं की गई है।