AMIT LEKH

Post: पीएम मोदी पर तेज़स्वी का प्रहार

पीएम मोदी पर तेज़स्वी का प्रहार

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा

✍️ पूजा  शर्मा
– अमिट लेख
पटना, (कार्यालय ब्यूरो)। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि देश की जनता इंतजार कर रही थी कि प्रधानमंत्री देश के हित में बात करेंगे, लेकिन वह तो विपक्षी पर निशाना साथ रहे थे। बकौल तेज़स्वी यह लोग हमारे गठबंधन से बौखलाये हुए हैं, डरे हुए हैं, और इसी बौखलाहट में इस तरह का बयानबाजी कर रहे हैं। इसी के साथ-साथ मणिपुर का भी जिक्र करते हुए नजर आए तेजस्वी यादव गौरतलब है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अपने बयान में कहा था सारे विपक्षी घमंडीया है।

Recent Post