AMIT LEKH

Post: गुड पेरेंटिंग पर अभिभावक एवं केयर गिवर्स के साथ बैठक

गुड पेरेंटिंग पर अभिभावक एवं केयर गिवर्स के साथ बैठक

पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा- नौतनवां द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत अभिभावक एवं केयर गिवर्स के साथ गुड पेरेंटिंग पर जागरूकता बैठक आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सरस्वती देवी की अध्यक्षता में ग्राम खैराटी में आयोजित हुई

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महाराजगंज, (जिला ब्यूरो)। आज दिनांक 11-08-2023 को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा- नौतनवां द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत अभिभावक एवं केयर गिवर्स के साथ गुड पेरेंटिंग पर जागरूकता बैठक आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सरस्वती देवी की अध्यक्षता में ग्राम खैराटी में आयोजित हुई।

जिसमें बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि बच्चों के अभिभावक के रुप में मां, बाप, भाई, बहन एवं केयर गिवर्स के रुप में आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, अध्यापक, चाइल्डलाइन जो भी हो उन सभी का दायित्व है कि बच्चों की उचित देखभाल समय- समय पर करते रहे। संस्थागत प्रसव, पूर्ण स्तनपान, ऊपरी आहार, तिरंगा भोजन, टीकाकरण, विधालय में नामांकन एवं नियमित रूप से विधालय जाने, बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार,उनकी समस्याओं पर चर्चा, बच्चों की विकास में सहायक , हेल्पलाइन नंबर पर जागरूक किया गया। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि एक जिम्मेदार अभिभावक होने के नाते बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाए। यह भी देखा जा रहा है कि जब छोटे बच्चे रोने लगते है तो अभिभावक बच्चों को मोबाइल देकर अपने को आराम महसूस करते हैं, जबकि यह तरीका उचित नहीं है और बच्चे के मानसिक विकास एवं स्वास्थ्य पर नकरात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

बच्चे कुछ समस्या बताएं तो प्राथमिकता के आधार पर उसे समाधान करने हेतु पहल करें। अन्यथा मामला बढ जाने पर गम्भीर स्थिति की सामना करना पड़ता है। बैठक में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार,बाल संरक्षण कार्यकर्ता सुनील कुमार, पुष्पा चौधरी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती देवी ,रीता, अनीता, सगीता, सावित्री, पुष्पा, अनिल, मिठाई लाल, पवन, राजेश सहित गांव के दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे।

Recent Post