



बिहार में मांगोगे नौकरी तो मिलेगा लाठी और मांगोगे बिजली तो मिलेगी गोली : डॉ संजय जयसवाल
न्यूज़ डेस्क, पश्चिम चंपारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। 10 लाख युवकों को नौकरी देने की वादा करने वाली महागठबंधन की सरकार ने नौकरी तो नहीं लेकिन 10 लाख लाठी अवश्य दिया है। उक्त बातें महागठबंधन की सरकार का 1 वर्ष पूरा होने पर मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पश्चिम चंपारण सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने कही। उन्होंने कहा कि महा गठबंधन की एक साल की सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूब चुकी है और जंगल राज कायम हो चला है। बिहार में विधि व्यवस्था की स्थिति और लगातार हो रही अपराध की घटनाओं के मद्देनजर अपनी कामयाबी की ढिंढोरा पीटने वाले डीजीपी अब बिहार को छोड़कर भागने लगे हैं। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं रसोइयां को नौकरी व पेंशन आश्वासन देकर राजनीति करने वाले भाकपा माले के लोगों की अब बोलती बन्द हो गई है क्योंकि वे भी महागठबंधन की सरकार के हिस्सा हैं। चाचा भतीजा की सरकार ने बिहार को बर्बाद कर दिया है। डॉ. जायसवाल ने कहा कि आज बिहार की स्थिति यह है कि 3 माह के अंदर प्रदेश में करीब 100 सीएचपी लूट कांड हुए और ऐसा कोई जिला नहीं जहां बैंक लूट नहीं हुआ। महागठबंधन की सरकार में 1 वर्ष के अंदर प्रदेश में कुल 3041 हत्या, 516 बलात्कार, 194 अपहरण, 827 लूटपाट एवं 383 गोलीबारी के कांड हुए। और अंत में डाॅ संजय जयसवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री को मेमोरी लाॅस सीएम कहा। उन्होंने नीतीश कुमार को स्वघोषित गृहमंत्री, भारत के प्रधानमंत्री, बिहार शरीफ का नामकरण करने का दावा तो कभी दुनिया में पहला नीतीश कुमार होने जैसे वक्तव्य देकर अपने थकाऊ और भूलने के बीमारी का प्रमाण देते हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल से मिलकर एक ज्ञापन देगा और प्रदेश की स्थिति से अवगत कराएगा। इस मौके पर चनपटिया के भाजपा विधायक उमाकांत सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, रवि सिंह आदि दर्जनों भाजपा नेता उपस्थित थे।