



ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय में डॉक्टर निहारिका प्रजापति की अध्यक्षता में शनिवार को एंटी रैगिंग डे मनाया गया
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। स्थानीय एकमात्र अंगीभूत कॉलेज ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय में डॉक्टर निहारिका प्रजापति की अध्यक्षता में शनिवार को एंटी रैगिंग डे मनाया गया। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर निहारिका ने कहा कि रैगिंग एक कानूनन अपराध है। जिस पर नियंत्रण आवश्यक है । यूजीसी के प्रावधान के अनुसार इस महाविद्यालय में भी एक एंटी रैगिंग सेल को स्थापित किया गया है और यह कार्यरत भी है । बच्चे रैगिंग की शिकायत यहां कर सकते हैं। जिसका समाधान उक्त सेल के माध्यम से किया जाएगा । जिससे बच्चे इससे बच सकेंगे । वही एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र राम ने विस्तार पूर्वक रैगिंग से संबंधित कानूनी प्रावधानों पर प्रकाश डाला और इससे संबंधित कई बातों पर चर्चा किए। इन्होंने यह भी कहा कि यूजीसी के कानून के मुताबिक रैगिंग के अपराध के लिए 3 महीने से 3 साल तक की सजा दी जा सकती है। एनएसएस के यूनिट टू के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने कहां कि रैगिंग एक सामाजिक अपराध है। जिस पर नियंत्रण अत्यावश्यक है । चुकी इससे नए बच्चे काफी प्रभावित होते हैं । पीड़ित छात्र या छात्रा टोल फ्री नंबर 1800 180 5522 या वेबसाइट एंटी रैगिंग डॉट इन पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं । कार्यक्रम को अन्य कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया। उक्त मौके पर डॉक्टर बेनुकर मंडल, शमा इतखाब, शंकर कुमार, आनंद कुमार ,आशीष कुमार, प्रताप कुमार मल्लिक, प्रीति कुमारी अपेक्षा कुमारी, सहित अन्य कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।