AMIT LEKH

Post: नरकटियागंज के मतीसरा कुंअर हाई स्कूल में छात्रा का उत्पीड़न

नरकटियागंज के मतीसरा कुंअर हाई स्कूल में छात्रा का उत्पीड़न

पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि किसी भी सूरत में ऐसी घटनाओं की पूर्णावृति नही होने दी जाएगी ताकि छात्राओं को उच्च शिक्षा में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े

ठाकुर रमेश शर्मा

–  अमिट लेख

रामनगर, (पश्चिम चम्पारण)। जिला के नगर परिषद नरकटियागंज स्थित बहुचर्चित मतिसरा कुंवर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय+2 में छात्रा से दुर्व्यवहार की खबर है। इस बावत बताया गया है कि दुर्व्यवहार का आरोप प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक पर है। जिसमें मुख्य आरोपी एक अल्प संख्यक समाज के शिक्षक हैं वही प्रधानाध्यापक के द्वारा उक्त शिक्षक को संरक्षण दिये जाने का आरोप छात्राओं ने लगाया है। हमारे सूत्रों को स्कूल की छात्राओं ने बताया हैं कि इसके पूर्व भी ऐसी घटना सामने आई, अलबत्ता उसे दबा दिया गया। शनिवार को उग्र छात्राओ का सड़क पर प्रदर्शन हुआ। इस क्रम में कुछ समय तक यातायात प्रभावित होने की खबर भी है। इस प्रकार की घटना से सभ्य शिक्षक स्वयं को शर्मशार महसूस कर रहे है। मामला शिकारपुर थाना अन्तर्गत है सरकारी अस्पताल के बगल की है, नरकटियागंज नगर परिषद की बताई जा रही है। उपर्युक्त घटना क्रम शिकारपुर पुलिस के संज्ञान में है। सूत्र बताते हैं कि घटना पुरानी है तो फिर अब तुल क्यों पकड़ रहा है। सूत्र यह भी बताते हैं कि पुलिस ने प्रधान शिक्षक को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। वही इस बाबत शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया है की हम स्थिति पे खास नज़र बनाए हुए हैं,उक्त आरोपी को किसी भी सूरत में चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शिकारपुर इस घटना के बाबत बहुत ही गंभीर है पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि किसी भी सूरत में ऐसी घटनाओं की पूर्णावृति नही होने दी जाएगी ताकि छात्राओं को उच्च शिक्षा में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

 

Comments are closed.

Recent Post