अपराधियो के पास से पुलिस ने हथियार व जिंदा कारतूस किया बरामद
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण पुलिस ने अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके मनसूबे पर पानी फेर दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से देशी कट्टा,जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष कई खुलसा किया है। गिरफ्तार अपराधियों पर कई थानों में संगीन आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के निशादेही पर टीम में शामिल और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छपेमारी कर रही है। पुलिस ने हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पानापुर बाजार के समीप करवाई किया है। मोतिहारी पुलिस कप्तान कांतेस कुमार मिश्र ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत सघन वाहन जांच में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पानापुर बाजार के पास से संदिगध हालत में दो युवकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस पूछताछ में दोनों युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया गया। वहीं हिरासत में लिए गए युवकों के मोबाइल से भी कई राज खुले। सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान कांतेस कुमार मिश्रा के द्वारा सदर डीएसपी राज ,अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ,हरसिद्धि महेंद्र कुमार,बंजरिया प्रभाकर पाठक सहित के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। गठित एसआईटी टीम ने छापेमरी कर हरसिद्धि छपहि के आलोक कुमार,दुदही के प्रिंस उर्फ पृथ्वी राज,रघुनाथपुर के रेयाज उर्फ फैयाज और हरसिद्धि मेहता टोला के अंकित कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा,छह कारतूस ,एक खोखा,मोबाइल व बाइक को जब्त किया। गिरफ्तार अपराधियों पर जिला के कई थानों में संगीन आपराधिक मामले दर्ज है।