AMIT LEKH

Post: आजादी के स्मारकों को धरोहर के रूप में संरक्षण व जीवंत रखना हम सबकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी : गरिमा

आजादी के स्मारकों को धरोहर के रूप में संरक्षण व जीवंत रखना हम सबकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी : गरिमा

नगर निगम क्षेत्र के स्मारक और चौक चौराहों पर लगी दर्जनभर से अधिक मूर्तियों के सौंदर्यीकरण कार्य का किया निरीक्षण

हर हाल में 14 अगस्त तक कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने का निगम के अभियंताओं को महापौर ने दिया निर्देश

न्यूज़ डेस्क, पश्चिम चम्पारण

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर शहीद स्मारक में शहीदों की मूर्तियां , हरिवाटिका चौक स्थित महात्मा गांधी जी प्रतिमा, समहरणालय गेट स्थित बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी प्रतिमा, तीन लालटेन स्थित शहीद आजम भगत सिंह जी प्रतिमा, गौशाला स्थित महात्मा गांधी जी की मूर्ति, कविवर नेपाली चौक पर गोपाल सिंह नेपाली जी की प्रतिमा,

संत कबीर चौक पर संत कबीर जी की मूर्ति, इंदिरा चौक पर इंदिरा जी की मूर्ति, राजगुरू चौक स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की मूर्ति, महाराजा पुस्तकालय स्थित मूर्तियां आदि नगर निगम क्षेत्र के मुख्य चौक चौराहों पर लगी महापुरुषों की दर्जनभर से भी अधिक मूर्तियों की साफ सफाई एवं पेंटिंग का कार्य नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने इस कार्य का दल बल सहित अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे इन्हीं महापुरुषों की प्रेरणा और स्वाधीनता सेनानियों के अमर बलिदान के बदौलत हमें यह बहुमूल्य आजादी मिली है। आजादी की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के लिए उनके स्मारकों का एक धरोहर रूप में संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

उन्होंने यह भी कहा कि स्वाधीनता दिवस समारोह को यादगार बनाने का उद्देश्य यह भी है कि हमारी वर्तमान पीढ़ी इसकी अहमियत को समझे। कार्य अवलोकन के समय नगर आयुक्त शंभू कुमार, अभियंता सुजय सुमन, सफाई निरीक्षक जुलुम साह और अन्य कर्मी साथ रहे। इस मौके पर उन्होंने निर्देश दिया की स्मारकों की रंगाई और सौंदर्यीकरण का कार्य हर हालत में 14 अगस्त तक पूरा कर लिया जाय।

Comments are closed.

Recent Post