AMIT LEKH

Post: लोडेड देशी पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस के साथ चार अपराधी धराये

लोडेड देशी पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस के साथ चार अपराधी धराये

सुपौल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,एक अंतरजिला अपराधी समेत 4 कुख्यात अपराधी एक लोडेड देशी पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार,लंबे अरसे से पुलिस को थी तालाश

जितेन्द्र कुमार

–  अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने एक देशी लोडेड पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस के साथ कुल 4 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। एक जानकारी देते हुए सुपौल एसपी शैशव यादव ने बताया कि जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में बीते 7 जून 2023 को एनएच 106 पुल के पास अपराधियों ने महिन्द्रा एंड महिन्द्रा फाइनायंस के कलेक्शनकर्मी से 36300/- रूपये,ब्लू रंग का स्काईबैग, एक डायरी, पावर बैक आदि छीन लिया था। इस संदर्भ में राघोपुर थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।अनुसंधान के क्रम में प्राप्त वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर चार अभियुक्त की पहचान की गई। जिसके बाद टीम द्वारा उक्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जाने लगा। इसी क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर घटना में संलिप्त दो अपराधकर्मी मधेपुरा जिले के मधेपुरा थाना क्षेत्र के मठाई वार्ड नम्बर 6 निवासी सुशील कुमार शर्मा और सुपौल जिले राजेश्वरी ओपी थाना क्षेत्र के तीनटंगी वार्ड नम्बर 13 निवासी प्रभाष कुमार मेहता जिले के राघोपुर में किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आये हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा राघोपुर थानान्तर्गत रेलवे ढाला के समीप वाहन चेकिंग लगायी गयी।वाहन चेकिंग के क्रम में पल्सर 220 सीसी मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति को चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया। परन्तु वाहन चेकिंग होते देख भागने लगे, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम मधेपुरा जिले के मधेपुरा थाना क्षेत्र के मठाई वार्ड नम्बर 6 निवासी सुशील कुमार शर्मा और सुपौल जिले राजेश्वरी ओपी थाना क्षेत्र के तीनटंगी वार्ड नम्बर 13 निवासी प्रभाष कुमार मेहता बताया।इनकी तलाशी लेने पर सुशील शर्मा के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल जिसे अनलोड करने पर चार जिंदा कारतूस तथा प्रभाष कुमार मेहता के पास से चार जिंदा कारतूस कुल 08 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जप्त अवैध पिस्तौल के संदर्भ में विधिवत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। पुनः इनकी निशानदेही के आधार पर जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के पिपराही निवासी राजू मंडल उर्फ विरेन्द्र मंडल और जिले के राजेश्वरी ओपी छातापुर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 10 निवासी सूरज राज को हिरासत में लिया गया। इनकी निशानदेही पर राघोपुर थाना क्षेत्र में बीते 7 जून 2023 को एनएच 106 पुल के पास अपराधियों ने महिन्द्रा एंड महिन्द्रा फाइनायंस के कलेक्शनकर्मी से छिनी गयी बैग, डायरी आदि तथा घटना में प्रयुक्त उजला अपाची मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। हिरासत में लिये गये प्रभाष कुमार मेहता एवं सुशील कुमार शर्मा कोशी क्षेत्र के कुख्यात अपराधकर्मी हैं। ये जदिया थानान्तर्गत एटीएम लूट करने और गार्ड को गोली मारकर हत्या कर देने के आरोप में जेल गये थे। वर्तमान में माननीय न्यायालय द्वारा जमानत पर मुक्त हैं। गिरफ्तार सभी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Recent Post