जगदीशपुर प्रखंड के पलियां गांव में बहुजन समाज को जोड़ने के लिए भीम आर्मी सदस्यता अभियान चलाकर सैकड़ों लोगों को सदस्य बनाया गया
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। भीम आर्मी जिला अध्यक्ष ऋषि राज के द्वारा, जगदीशपुर प्रखंड के पलियां गांव में बहुजन समाज को जोड़ने के लिए भीम आर्मी सदस्यता अभियान चलाकर सैकड़ों लोगों को सदस्य बनाया गया। और इस सभा के मुख्य अतिथि ऋषि राज के द्वारा वहां के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक होने और संविधान का पालन करने पर विशेष जोर दिया गया। और पालिया गांव में भीम आर्मी निशुल्क पाठशाला शुरू करवाया जाएगा। और वहां के लोगों को आश्वासन दिया गया कि कोई भी परेशानी हो आप भीम आर्मी को याद कीजिए आपको तत्काल मदद किया जाएगा। इस सभा मे जिला अध्यक्ष ऋषि राज के साथ जिला सचिव धीरज सागर, आरा नगर अध्यक्ष रमेश राम, तरारी विधानसभा अध्यक्ष राकेश बौद्ध ,भीम आर्मी के सक्रिय कार्यकर्ता रवि बौद्ध ,रघु गौतम, रवि, विनय ,विकास ,मुकेश, पंकज, आजाद एवं सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।