AMIT LEKH

Post: रानी कोठी में हुई मारपीट मामले में सीवान से एक व्यक्ति गिरफ्तार

रानी कोठी में हुई मारपीट मामले में सीवान से एक व्यक्ति गिरफ्तार

“ओसामा की बहन के ससुराल मोतिहारी से जुड़ा है मार पीट का मामला”

पूर्व में भी मोतिहारी पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। नगर थाना क्षेत्र के रानी कोठी में शहाबुद्दीन की बेटी की ससुराल में पत्थरबाजी, मारपीट और फायरिंग मामले में जिला पुलिस एक अपराधी को सिवान से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक का नाम इरशाद अली है। वह सिवान जिला के बड़हिया थाना क्षेत्र स्थित महबूब छपरा का रहने वाला है।

मोतिहारी पुलिस ने सीवान के पचरुखी, जीबी नगर, बड़हिया और नगर थाना क्षेत्रों में छापेमारी की थी। हमला और फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने सीवान के आरंगजेब को पहले गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। डीएसपी सदर आईपीएस राज ने बताया कि रानी कोठी में एक अगस्त को दो पट्टीदारों के बीच हुए जमीन विवाद में मारपीट और फायरिंग की घटना हुई थी। पुलिस ने घटना स्थल से तीन गाड़ी और एक जेसीबी बरामद किया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 35 लोगों की पहचान की गई थी। साथ हीं 13 वाहन चिह्नित किए गए थे। चिह्नित वाहन सीवान, छपरा और गोपालगंज जिला के है। पूर्व सांसद शहाबुदद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब के संबंध में जांच चल रही है कि वह वहां था या नही। रानी कोठी में दो भाइयों इफ्तिखार अहमद और इम्तेयाज अहमद के बीच जमीन विवाद चल रहा है। एक अगस्त को इम्तेयाज अहमद का पुत्र फरहान मार्केट निर्माण का काम करा रहा था। इसी दौरान कई गाड़ियों में लोग पहुंचे और काम रोकने के लिए कहा। मना करने पर मारपीट की। घटना के बाद एक पक्ष के फरहान का कहना था कि उसके बड़े पापा इफ्तिखार अहमद के बेटे की शादी सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की बेटी के साथ हुई है। बड़े पापा के कहने पर शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा अपने 50-60 लोगों के साथ पहुंचे और मारपीट के साथ फायरिंग की। दो सहोदर भाईयों के जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब का नाम आने के बाद मामला हाईप्रोफाइल हो गया है। इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। एक पक्ष के सइद फरहान अहमद द्वारा दर्ज कराये गए प्राथमिकी में ओसामा समेत छह नामजद और कई अज्ञात को आरोपित किया गया है।

Comments are closed.

Recent Post