



अनुमण्डल क्षेत्र के चिरैया प्रखण्ड के भलुअहिया गांव निवासी और पंचायत के लगातार चार बार मुखिया रहे मुन्ना सिंह की माता मालती देवी का निधन हो गया है
न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण
– अमिट लेख
सिकरहना, (पूर्वी चंपारण)। अनुमण्डल क्षेत्र के चिरैया प्रखण्ड के भलुअहिया गांव निवासी और पंचायत के लगातार चार बार मुखिया रहे मुन्ना सिंह की माता मालती देवी का निधन हो गया है। वे 83 वर्ष की थी तथा जीवन भर समाज सेवा में लगी रही। उनके निधन से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पूर्व मुखिया श्री सिंह जन सुराज के सिकरहना अनुमंडल के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं। आज़ जन सुराज के जिला कार्यालय मोतिहारी में शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक व्यक्त करने वालों में जन सुराज के जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो, महासचिव जयमंगल कुशवाहा, मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर, राणा रणजीत सिंह, ज्ञान देव मणि त्रिपाठी, रामशरण यादव, तारिक अनवर चंपारणी समेत अनेक लोग शामिल हैं।