शौचालय की टंकी लगी ट्रैक्टर में भरकर ले आया जा रहे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है, और दो शराब कारोबारियों को धर दबोचा है
न्यूज़ डेस्क, पश्चिम चंपारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। गुप्त सूचना के आधार पर श्रीनगर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से शौचालय की टंकी लगी ट्रैक्टर में भरकर ले आया जा रहे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है, और दो शराब कारोबारियों को धर दबोचा है। साथ ही पुलिस ने टंकी सहित ट्रैक्टर एवं एक मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है।
उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की यूपी से शौचालय सफाई की टंकी में भरकर शराब की एक बहुत बड़ी खेप लाई जा रही है।
सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने एक छापामारी टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर एक ट्रैक्टर में लगा हुआ शौचालय सफाई टंकी से करीब 1435 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया तथा दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार शराब कारोबारियों में योगापट्टी थाना के निवासी डीह ढबेलवा निवासी बबलू कुमार यादव (उम्र 23 वर्ष) पिता डेबा यादव एवं ठकरांहा थाना के ठकरांहा सोनी भवानी निवासी प्रमोद यादव (उम्र 22 वर्ष) पिता पूजा यादव शामिल हैं।पुलिस ने ट्रैक्टर में लगा शौचालय टंकी एवं एक मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है। छापामारी दल में श्रीनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार, अवर निरीक्षक दीपक कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक रंजन कुमार ठाकुर आदि शामिल थे।