रविवार की देर संध्या त्रिवेणीगंज बाजार से चोरी की बाइक के साथ दो चोर को त्रिवेणीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। कल रोज रविवार की देर संध्या त्रिवेणीगंज बाजार से चोरी की बाइक के साथ दो चोर को त्रिवेणीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आए दिन चोरों का हौसले इस कदर बुलंद है कि थाना क्षेत्र में लगातार चोरों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। बता दे की पूर्व में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 में एक साथ दो बाइक चोरी की घटना सामने आई थी। जिसकी लिखित सूचना थाना में दी गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कल रोज रविवार की देर संध्या त्रिवेणीगंज मुख्य बाजार में चप्पल की दुकान पर से चोरी की गई। बाइक के साथ सुमन कुमार 19 वर्ष झरकाहा वार्ड नंबर 4 थाना शंकरपुर जिला मधेपुरा निवासी वही थाना क्षेत्र के ललित कुमार 18 वर्ष बड़कुरुवा वार्ड नंबर 10 निवासी को गिरफ्तार किया गया। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष कृष्ण बली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की बाइक चोरी मामले में दर्ज कांड संख्या 338/23 में बाइक जप्त कर दो युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।