AMIT LEKH

Post: मतदाता सत्यापन के लिए प्रशिक्षण संपन्न

मतदाता सत्यापन के लिए प्रशिक्षण संपन्न

सोमेश्वर+2 विद्यालय अरेराज में प्रखण्ड के सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) की बैठक आयोजित की गई

सुमन मिश्र, संवाददाता
– अमिट लेख

अरेराज, (पूर्वी चंपारण)। सोमेश्वर+2 विद्यालय अरेराज में प्रखण्ड के सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण के निर्देश पर सभी मतदाता के घर जाकर सत्यापन करने के संबंध में विस्तार से बताया गया। सभी बिएलओ को निदेश दिया गया कि अपने अपने मतदान केंद्र के सभी मतदाता का घर घर जाकर सत्यापन सुनिश्चित करेंगे तथा यह कार्य 21 अगस्त तक पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। सत्यापन के क्रम में मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित मतदाता का भी सत्यापन करेंगे और संबंधित प्रपत्र भरने की करवाई करेंगे। सभी बिएलओ 18 वर्ष आयु प्राप्त करने वाले नये मतदाता को चिंहित् कर नाम जोड़ने की करवाई करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक की अध्यक्षता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने की। बैठक को अवर निर्वाचन पदाधिकारी अरेराज अरविंद कुमार वर्मा ने भी समय से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया और बिएलओ ऐप से सत्यापन के प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मौके पर सभी बीएलओ उपस्थित रहे।

Recent Post