AMIT LEKH

Post: बांका में छात्रों से भरा ऑटो पलटा, 1की मौत 8 जख्मी

बांका में छात्रों से भरा ऑटो पलटा, 1की मौत 8 जख्मी

जानकारी के अनुसार, खमारी स्थित ईगल माउंटेन स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चे ऑटो पर सवार होकर घर जा रहे थे

– बांका से अनुप कुमार की रिपोर्ट

बांका,(अमिट लेख)। टाउन थाना क्षेत्र के ओढ़नी डैम के समीप स्कूली बच्चा से सवार ऑटो पलट गया। इसमें चालक समेत 9 बच्चे जख्मी हो गये। जिसमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गई। घटना शनिवार दोपहर बाद की है। जानकारी के अनुसार, खमारी स्थित ईगल माउंटेन स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चे ऑटो पर सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान ओढ़नी डैम के समीप एक गड्ढे में ऑटो जाने की वजह से पलट गया। जिससे ऑटो पर सवार चालक समेत 9 बच्चे जख्मी हो गये। सभी जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर दिलीप कुमार ने अमरदीप कुमार एवं सौरभ कुमार के गंभीर अवस्था को देख भागलपुर रेफर कर दिया। जहां ले जाने के दौरान में कटहारा

गांव निवासी राजीव यादव का पुत्र अमरदीप कुमार (11)की मौत हो गई। इधर, जख्मी में चालक उज्जवल तिवारी, छात्र दिव्यांशी, संगम, मुस्कान, नितेश कुमार, पियूष कुमार, अमित कुमार एवं अंकुश कुमार शामिल है। सभी बच्चें कटहारा गांव निवासी है। घटना की सूचना टाउन पुलिस को मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की तहकीकात की। टाउन थानाध्यक्ष शंभूनाथ यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जायेगी। जबकि डॉक्टर ने बताया कि दो बच्चे को रेफर किया गया। इसके अलावे सभी बच्चें ठीक है। सभी का ईलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया। अस्पताल प्रबंधक सुनील चौधरी ने बताया कि सभी बच्चे को पानी बिस्कुट खिलाकर एम्बुलेंस से घर भेजा गया। ऑटो पलट जाने की घटना से एक ओर जहां जख्मी बच्चें डरे हुए है। वहीं दूसरी ओर परिजन भी सहमें हुए है। जबकि अमरदीप कुमार के परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट गया है। परिजनों ने कहा कि उनके बच्चें पढ़ाई के लिए गये थे। न जानें कैसे यह बुरा वक्त का साया उनपर आ गया।

Recent Post