AMIT LEKH

Post: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बढ़ी चौकसी

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बढ़ी चौकसी

छापेमारी के दौरान कुल 339 बोरी में करीब 203 कुंटल तस्करी हेतु रखे गए चावल बरामद किए गए

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महाराजगंज, (जिला ब्यूरो)। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आज दिनांक 14.08.2023 को राजस्व एवं पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर के समीप स्थित गांव रेंगहिया, मटरा में छापेमारी की गई

छापेमारी के दौरान कुल 339 बोरी में करीब 203 कुंटल तस्करी हेतु रखे गए चावल बरामद किए गए। बरामद चावल को आवश्यक कार्रवाई हेतु मण्डी निरीक्षक को सुपुर्द किया गया।

 

Recent Post