![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ धूमधाम व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
अमरेश कुमार, प्रतिनिधि
– अमिट लेख
पिपरा, (सुपौल)। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ धूमधाम व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख कंचन देवी ने झंडोत्तोलन किया।
थाना परिसर पिपरा में थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसके चंद्रा ने झंडो तौलन किया,नगर पंचायत पिपरा के मुख्य पार्षद मनोज कुमार उर्फ मन्नू सिंह ने झंडो तौलन किया। एचपी ग्रामीण व शहरी वितरक गैस एजेंसी पर संचालक शंकर चौधरी ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर सीओ रविन्द्र चौपाल, बीडीओ, बीपीआरओ मणिकांत कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि निशांत कुमार उर्फ नेहरू यादव, उप प्रमुख बबलू चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत भवनों के परिसर में भी झंडोत्तोलन किया गया। दीनापट्टी पंचायत में मुखिया अदिति रिसवती, कटैया माहे पंचायत में मुखिया रेखा देवी,महेशपुर पंचायत में मुखिया सविता जयसवाल,थुमहा में मुखिया दिनेश चौधरी ने झंडो तौलन किया। वहीं विभिन्न सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों में भी झंडोत्तोलन किया गया।वहीं पिपरा बाजार स्थित डीएस इंग्लिश बोर्डिंग स्कुल मे भव्य रूप से 77 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
स्कूल में झंडोतोलन से पूर्व इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल कर बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चो ने आकर्षक झांकियां निकाली। जो आकर्षण का केंद्र रहा। इस मौके पर स्कुल प्रबंधन द्वारा बच्चों के द्वारा निकाले गए झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम की विशेष तैयारी की गई । जिसको लेकर खूब सराहना कर रहे हैं। इस मौके पर स्कूल के निदेशक मो वली सहित स्कूल के तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं और स्थानीय गणमान्य लोगों के अलावे जनप्रतिनिधि और छात्र छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे।