नगर परिषद थाना क्षेत्र के मलहनमा वार्ड नंबर सात निवासी अवनीश कुमार ने थाना में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाया है
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। नगर परिषद थाना क्षेत्र के मलहनमा वार्ड नंबर सात निवासी अवनीश कुमार ने थाना में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाया है। उन्होंने, जानकारी देते हुए बताया दिनांक 12/8/2023 की रात्रि हम लोग खाना खाकर सो गए मेरा भाई करण कुमार की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर बीआर 50 h 5437 घर के दरवाजे पर खड़ी थी। सुबह जब नींद खुली तो देखा कि मेरे भाई की उक्त बाइक दरवाजे से गायब था।
और बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा मेरे भाई की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चुरा कर ले गया। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष कृष्ण बली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया बाइक चोरी घटना की छानबीन की जा रही है।