झंडात्तोलन के लिए लोहे का पाइप लगा रहे व्यक्ति की विद्यत स्पर्शाघात से हुयी मौत
न्यूज़ डेस्क, पश्चिम चंपारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। नरकटियागंज प्रखंड के बिनवलिया गांव में उस समय अपरा तफरी मच गई, जब स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा फहराने के लिए लोहे का पाइप गाड़ते समय विद्युत की हाई टेंशन तार में सट जाने से घटना स्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गये। घायलों की इलाज नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल में की जा रही है, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मृतक की पहचान समिति सदस्य का छोटा भाई मुमताज अंसारी बताया जाता है।