



छपरा- मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग स्थित फरदो पुल के समीप उस समय हड़कंप और भगदड़ की स्थिति हो गई जब दो बाइक सवार चार अपराधी एक रेस्टोरेंट के बाहर पहुंच कर तीन पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी
न्यूज़ डेस्क
– अमिट लेख
मुजफ्फरपुर। जिला के सदर थाना क्षेत्र में छपरा- मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग स्थित फरदो पुल के समीप उस समय हड़कंप और भगदड़ की स्थिति हो गई जब दो बाइक सवार चार अपराधी एक रेस्टोरेंट के बाहर पहुंच कर तीन पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
अचानक हुई फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल हो गया फायरिंग की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस और सिटी पुलिस कप्तान अरविंद प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर करीब 10 राउंड से अधिक गोली चली है। पुलिस के मुताबिक आपसी रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।